विराट कोहली का शानदार शतक,भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा 327 रनों का लक्ष्य

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट विश्वकप मे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा है। इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने कैरियर का 49वाँ शतक जमाया वही श्रेयस अय्यर ने भी 77 रनों का महत्पूर्ण योगदान दिया। भारत अब तक के अपने सभी सात मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका सात में से छह मैच जीत कर दूसरे स्थान पर है।