छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के सत्तर सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर में बताया कि मतदान की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान सामग्री के साथ पार्टियां अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच रही हैं। इस चरण में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विपक्ष के नेता नारायण चंदेल और केंद्रीयराज्य मंत्री रेणुका सिंह प्रमुख हैं। कुल अठारह हजार आठ सौ तैंतीस मतदान केंद्र बनाये गये है। इनमें से सात सौ 27 ऐसे बूथ हैं, जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि लोकतंत्र के लिए प्रत्येक वोट कीमती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र से मतदाता उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेंगे और लोकतंत्र के इस महान पर्व की सुंदरता को बढ़ाऐंगे।