उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, वोटों की गिनती आज ही

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू जारी हैं। नये उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए सबसे पहले वोट डालने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती आज ही की जाएगी और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा।

Voting for the post of Vice President today
उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्‍वा

जगदीप धनखड़ उपराष्‍ट्रपति पद के लिये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के उम्‍मीदवार हैं, जबकि मार्गरेट अल्‍वा विपक्ष की उम्मीदवार हैं।

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के माध्यम से किया जाता है। संसद में कुल सदस्यों की संख्या 788 है, जिसमें से 543 लोकसभा के जबकि 233 राज्यसभा के सदस्य हैं। 12 सदस्य मनोनीत हैं। मतगणना मतदान के बाद संसद भवन में ही की जायेगी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु का कार्यकाल इस महीने की दस तारीख को समाप्त हो रहा है।