मध्य प्रदेश विधानसभा और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 19.65% और मध्य प्रदेश में 27.62% मतदान दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में कुछ मतदान केन्द्रों पर दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा। दो सौ बावन महिलाओं समेत कुल दो हजार पांच सौ तैंतीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। सभी से ही अपील करूगां कि सभी लोग जिनके नाम मतदाता सूची में है, मतदान जरूर करें। मतदान करने के लिए वोटर आईडी कार्ड अगर नहीं है तो ऐसा नहीं है कि आप वोट नहीं डाल सकते। वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 अन्य दस्तावेज हैं-आपका आधार कार्ड है, आपका पैन कार्ड है, ड्राइविंग लाइसेंस है, पासपोर्ट है, कोई अन्य तरह का पहचान-पत्र। बेसिक जरूरत होती है फोटो जिस पर लगा है और वो फोटो किसी अच्छे अधिकारी के द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए तो उसके आधार पर भी आप वोट डाल सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में भी सत्तर सीटों पर आज दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल नौ सौ 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए अठारह हजार आठ सौ तैंतीस केंद्र बनाये गये है। इनमें से सात सौ 27 बूथ ऐसे हैं, जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। छत्तीसगढ़ की मुख्य चुनाव अधिकारी रीना कंगाले ने बताया कि सुचारू मतदान के लिये व्यापक प्रबंध किये गए हैं। द्वितीय चरण के जो मतदान है उसके लिए 18 हजार 833 मतदान केन्द्र में लगभग 90 हजार 272 कर्मी हैं, 1965 सेक्टर ऑफिसर हैं, वो इनके ऊपर जो निगरानी रखेंगे और प्रत्येक दो घंटे में मतदान के प्रतिशत की भी जानकारी भी रिटर्निंग ऑफिसर्स को देंगे। मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन हो सके, इसके लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि लोकतंत्र के लिए प्रत्येक वोट कीमती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र से मतदाता उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेंगे और लोकतंत्र के इस महान पर्व की सुंदरता को बढ़ाऐंगे।