गोवा में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।
गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गड़करी ने कहा कि कांग्रेस नेता दिगंबर कामत को यह बतलाना चाहिए कि जब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कितने वादों को पूरा किया है। दूसरी ओर श्री कामत ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो विभिन्न घोटालों की जांच कर दोषी लोगों को सजा दिलाई जायेगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य की जनता बदलाव देखना चाहती है। टीएमसी के महुआ मोइत्रा ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि मतदाताओं ने सरकार को बदलने का मन बना लिया है।