मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आठ लाख 57 हजार से ज्यादा मतदाता 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोट डालेंगे। राज्य भर में एक हजार 276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 29 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं और एक मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किया गया है।
आइजोल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुप व्यास ने बताया कि सुचारू मतदान के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में आकर मतदान करें।
16 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट, कांग्रेस और ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, भाजपा 23 क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी के चार और 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कल मतदान होना है। इनमें से अधिकांश माओवाद प्रभावित क्षेत्र हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय सषस्त्र बलों के साथ ही डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और बस्तर फाइटर्स की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। बस्तर संभाग के करीब 600 संवेदनशील मतदान केन्द्रों में तीन स्तर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। वहीं, 156 अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टरों के माध्यम से पहुंचाया गया है। बस्तर संभाग में हर जिले में कम से कम 5 ऐसे मतदान केन्द्र हैं, जहां महिला कमांडो को तैनात किया गया है। माओवादियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरां की मदद ली जा रही है।
इस बीच आज बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में हुए विस्फोट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब बम निरोधक दस्ते की एक टीम सोनपुर इलाके में माओवादियों द्वारा लगाए गए आई ई डी विस्फोटक को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रही थी। घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।