महाराष्ट्र में 93 नगर पंचायतों में 336 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है

महाराष्ट्र में 93 नगर पंचायतों में 336 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। अन्‍य पिछड़ा वर्ग का राजनीतिक आरक्षण रद्द होने बाद इन सीटों पर चुनाव हो रहा है। ठाणे जिले में मुरबाद और शाहपुर तथा रायगढ जिले के खालापुर, ताला, मनगांव, म्‍हासला, पेालादपुर तथा पाली नगर में वोट डाले जा रहे है। नतीजे कल घोषित किए जाएंगे।

राज्‍य चुनाव आयोग ने राज्‍य में 106 नगर पंचायतों के लिए चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। यह चुनाव पिछले साल 21 दिसंबर को होने थे। लेकिन राज्‍य सरकार के ओबीसी आरक्षण अध्‍यादेश को खारिज करते हुए उच्‍चतम न्‍यायालय ने इस सीटों को खुली श्रेणी में रख दिया था। ओबीसी से खुली श्रेणी में तब्‍दील हुई इन सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *