छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान होना है। इनमें से अधिकांश माओवाद प्रभावित क्षेत्र हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
इस बीच कल बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में हुए विस्फोट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब बम निरोधक दस्ते की एक टीम सोनपुर इलाके में माओवादियों द्वारा लगाए गए आई ई डी विस्फोटक को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रही थी। घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।