छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण और मिजोरम में एक ही चरण में कल डाले जाएंगे वोट

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल होगा। इस चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इनमें से अधिकतर विधानसभा क्षेत्र माओवाद प्रभावित इलाकों में हैं।

मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होगा। राज्य में चार लाख 39 हजार 26 महिलाओं सहित आठ लाख 57 हजार से अधिक मतदाता एक सौ 74 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर लगभग 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

पूरे राज्य और बांग्लादेश तथा म्यांमार से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मिजोरम की म्यांमार के साथ पांच सौ दस किलोमीटर और बांग्लादेश के साथ तीन सौ 18 किलोमीटर की सीमा लगती है।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए तीन हजार पुलिसकर्मी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पांच हजार चार सौ कर्मी तैनात किए गए हैं।