राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से राजधानी जयपुर समेत कई हिस्सों में बादल छाये रहे। जयपुर और सीकर के कई इलाकों में भीषण आंधी तूफान की भी खबर है। कुछ स्थानों में मध्यम बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार इस विक्षोभ के कारण राज्य के दस जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इस विक्षोभ का प्रभाव 19 मार्च तक रहेगा।
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है
