व्‍हाइट हाउस ने कहा- अमेरिका, भारत-चीन सीमा विवाद पर चिंता व्यक्त की

अमरीकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाउस ने कहा है कि अमरीका, भारत-चीन सीमा विवाद पर बारीकी से नजर रख रहा है। उसने चीन के अपने पड़ोसी देशों पर दबाव बनाने के चीन के प्रयासों पर चिंता व्‍यक्‍त की। व्‍हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन का प्रशासन भारत और चीन के बीच सीमा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत जारी रखने का समर्थन करता है। पडोसी देशों पर दबाव बनाने की चीन की कोशिशों पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए जेन साकी ने कहा कि अमरीका चीन के इस रवैये के खिलाफ अपने सहयोगी देशों के साथ रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *