अक्तूबर में थोक महंगाई दर घटकर 8.39 प्रतिशत हुई

थोक मूल्य आधारित मुद्रास्‍फीति मार्च 2021 के बाद से इस वर्ष अक्टूबर में सबसे कम स्तर पर रही। पिछले वर्ष मार्च के बाद से पहली बार मुद्रास्‍फीति 10 प्रतिशत से कम दर्ज की गई और सितंबर के 10 दशमलव सात-शून्य प्रतिशत से घटकर अक्टूबर में 8 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत हो गई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से आज जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य पदार्थों के मूल्य में कमी आने से थोक मूल्य आधारित मुद्रास्‍फीति 19 महीने के सबसे कम स्तर पर 8 दशमलव तीन-तीन प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि में सब्जियों की कीमतों में 17 दशमलव छह-एक प्रतिशत की कमी आई। ईंधन और बिजली क्षेत्रों में भी मुद्रास्‍फीति 23 दशमलव एक-सात प्रतिशत रही, जो सितंबर में 32 दशमलव छह-एक प्रतिशत थी। निर्मित उत्पादों के क्षेत्र में भी मुद्रास्‍फीति पिछले महीने के 6 दशमलव तीन-चार प्रतिशत से घटकर चार दशमलव चार-दो प्रतिशत रह गई।