चीन में, शून्य कोविड नीति के विरोध में, फोक्सकोन के झेंगझाऊ कारखाने के परिसर में बडे पैमाने पर श्रमिकों और कामगारों के प्रदर्शन की खबर है। कोविड को फैलने से रोकने के लिए शून्य कोविड नीति के अंतर्गत क्लोज्ड लूप प्रणाली की घोषणा के बाद से ये लोग इसी परिसर में रह रहे थे। क्लोज्ड लूप एक इलैक्ट्रॉनिक प्रणाली है जिसमें बिना मानवीय हस्तक्षेप के उत्पादन प्रक्रिया जारी रखी जाती है। इन्हें यहां इसलिए रहने के लिए विवश किया गया ताकि उत्पादन जारी रह सके। विरोध प्रदर्शन के वीडियो में मास्क पहने श्रमिकों की पुलिस के साथ हिंसक झडपें होती देखी गई हैं। आईफोन बनाने वाली झेंगझाऊ फैक्ट्री, चीन की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
चीन में फोक्सकोन के झेंगझाउ कारखाने के श्रमिक शून्य कोविड नीति के विरोध में प्रदर्शन पर उतरे
