विश्व बैंक ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 8.3 और अगले वित्त वर्ष में 8.7 प्रतिशत रहेगी

विश्‍व बैंक ने मौजूदा वित्‍तीय वर्ष में भारतीय अर्थ व्‍यवस्‍था की वृद्धि दर आठ दशमलव तीन प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। जारी सुधारों के कारण निजी क्षेत्र से और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अधिक निवेश को देखते हुए अगले वित्‍तीय वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढाकर आठ दशमलव सात प्रतिशत किया गया है। वैश्विक आर्थिक परिदृश्‍य पर अपनी ताजा रिपोर्ट में विश्‍व बैंक ने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर अनुमान जारी ढांचागत सुधारों, वित्‍तीय क्षेत्र में अनुमान से अधिक रिकवरी और मौजूदा जोखिमों के बावजूद चुनौतियों से निपटने के उपायों से भी प्रभावित होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *