खाद्य कीमतों में गिरावट के कारण थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति 22 महीने के निचले स्तर पर आई

थोक मूल्‍यों पर आधारित मुद्रास्‍फीति की दर दिसम्‍बर 2022 में 22 महीनों के न्‍यूनतम स्‍तर चार दशमलव नौ-पांच प्रतिशत पर आ गई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों विशेष रूप से सब्जियों और तिलहन तथा कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण आई है। नवंबर महीने में यह दर पांच दशमलव 8-5 प्रतिशत थी।