इस्रायली सेना ने आज कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों ने तुर्किए से भारत जा रहे एक मालवाहक जहाज का दक्षिण लाल सागर में अपहरण कर लिया है। इस्रायल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यह जहाज तुर्कीए से चला था और भारत जा रहा था। इस जहाज पर कर्मचारी के तौर पर इस्रायली नागरिकों समेत विभिन्न देशों के नागरिक हैं। सेना ने कहा है कि यह इस्रायली पोत नही है।
इससे पहले खबरों में कहा गया था कि गलैक्सी लीडर नाम के इस जहाज का हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अपहरण कर लिया है। जहाज में 22 लोग सवार है।
इससे पहले ईरान समर्थित हूदी विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस्रायली कम्पनियों द्वारा संचालित, इस्रायली और इस्रायली नागरिकों को ले जा रहे सभी जहाजों को निशाना बनाया जाएगा।