Defence News

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित तीव्र गश्ती पोत ICGS अक्षर भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुआ

भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) अक्षर को 4 अक्टूबर, 2025 को पुद्दुचेरी के कराईकल में औपचारिक रूप से कमीशन किया गया। यह आठ अदम्य-श्रेणी के तीव्र गश्ती पोतों (एफपीवी) की श्रृंखला में दूसरा जहाज है। अक्षर 51 मीटर लंबा पोत है और इसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से तैयार एवं निर्मित किया गया है, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को साकार करता है। इसे 60% से अधिक स्वदेशी उपकरणों के साथ बनाया गया है। आईसीजीएस अक्षर ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत की बढ़ती समुद्री ताकत और तकनीकी प्रगति का सशक्त प्रमाण है।

आईसीजीएस अक्षर 320 टन के विस्थापन वाला जहाज है, दो 3,000 किलोवाट डीजल इंजनों से संचालित होता है, जिससे यह अधिकतम 27 नॉट्स की गति प्राप्त करने में सक्षम है। किफायती गति पर इसकी परिचालन सीमा 1,500 समुद्री मील तक है। इस जहाज में स्वदेशी रूप से विकसित दो नियंत्रणीय पिच प्रोपेलर (सीपीपी) और गियरबॉक्स लगाए गए हैं, जो समुद्र में उत्कृष्ट गतिशीलता, बेहतरीन लचीलापन एवं उच्च प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं। इसके हथियार तंत्र में 30 मिमी सीआरएन-91 तोप और दो 12.7 मिमी स्थिर रिमोट-नियंत्रित बंदूकें (एसआरसीजी) शामिल हैं, जो अत्याधुनिक अग्नि-नियंत्रण प्रणालियों से एकीकृत हैं। साथ ही, इस पोत में एकीकृत ब्रिज प्रणाली (आईबीएस), संपूर्ण प्लेटफार्म प्रबंधन तंत्र (आईपीएमएस) और स्वचालित विद्युत प्रबंधन प्रणाली (एपीएमएस) जैसी आधुनिक प्रणालियां भी सम्मिलित हैं, जो इसकी परिचालन दक्षता तथा स्वचालन क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाती हैं।

यह जहाज पुद्दुचेरी के कराईकल में तैनात रहेगा और तटरक्षक जिला मुख्यालय संख्या 13 के कमांडर के माध्यम से कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के प्रशासनिक एवं परिचालन नियंत्रण के अधीन कार्य करेगा। आईसीजीएस अक्षर को समुद्री क्षेत्रों की सतत निगरानी व तटरक्षक चार्टर में निर्दिष्ट विभिन्न दायित्वों और कर्तव्यों के प्रभावी निर्वहन के लिए तैनाती प्रदान की जाएगी।

आईसीजीएस अक्षर को रक्षा मंत्रालय की अपर सचिव दीप्ति मोहिल चावला ने अपर महानिदेशक डॉनी माइकल, तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्र तट) और केंद्र तथा राज्य सरकारों के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में भारतीय तटरक्षक बल में कमीशन किया। ‘अक्षर’ नाम का अर्थ ‘स्थायी’ है, जो सुरक्षित, संरक्षित एवं स्वच्छ समुद्र सुनिश्चित करने के प्रति भारतीय तटरक्षक बल के अटूट संकल्प और निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के आगमन पर स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का भारत की उनकी पहली ऐतिहासिक…

3 घंटे ago

चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के सख्त कार्यान्वयन के निर्देश जारी किए

निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 6 अक्टूबर, 2025 को बिहार विधान सभा के आम चुनाव के…

4 घंटे ago

भारत का 12 सदस्यीय दल आज से ग्रीस में शुरू हो रही ISSF विश्व शॉटगन चैम्पियनशिप में भाग लेगा

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप आज से ग्रीस के एथेंस में शुरू हो रही है। एशियाई ट्रैप…

6 घंटे ago

राष्‍ट्र आज भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ मना रहा है

देश आज 93वां वायु सेना दिवस मना रहा है। आठ अक्‍तूबर को हम वायु सेना…

6 घंटे ago

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भारी भूस्खलन के कारण बस दुर्घटना से 15 लोगों की मौत; बचाव अभियान जारी

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बस दुर्घटना में मृतकों की संख्‍या 15 हो गई…

6 घंटे ago

NTA ने UGC NET दिसंबर-2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू किया

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी-एनटीए ने विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग राष्‍ट्रीय पात्रता परीक्षा-यूजीसी नेट दिसंबर-2025 के लिए पंजीकरण…

7 घंटे ago