insamachar

आज की ताजा खबर

Jawaharlal Nehru University Students Union (JNUSU) election results declared, Nitish Kumar (AISA) elected president
चुनाव भारत

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव परिणाम घोषित हुए, नीतीश कुमार (AISA) अध्यक्ष चुने गए

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव परिणाम घोषित हुए। नीतीश कुमार (AISA) अध्यक्ष चुने गए, मनीषा (DSF) उपाध्यक्ष चुनी गईं, मुंतेहा फातिमा (DSF) महासचिव चुनी गईं, वैभव मीना (ABVP) संयुक्त सचिव चुने गए।

AISA से चुने गए अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, “इस कैंपस में लगातार फंड काटा जा रहा है। हम सरकार के खजाने से खींच कर फंड लाएंगे। कैंपस के आधारभूत संरचना को जो बर्बाद किया गया है उसको बेहतर किया जाएगा। JNU प्रवेश परीक्षा के अपने मॉडल को दोबारा शुरू किया जाएगा। इस कैंपस का वामपंथ का आंदोलन खड़ा है। यदि ABVP का संयुक्त सचिव(वैभव मीना) इस कैंपस के दिए हुए जनादेश से एक कदम भी हिलने की कोशिश करता है, यदि वे JNU के खिलाफ एक शब्द भी बोलने की कोशिश करता है तो पूरा पैनल उसके सामने खड़ा होगा। उसको चेतावनी है कि JNU के खिलाफ एक शब्द भी बोलने की कोशिश ना करें।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *