प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञापन एवं संचार जगत के दिग्गज पीयूष पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया। अपने भावभीनी संदेश में प्रधानमंत्री ने पीयूष पांडे की असाधारण रचनात्मकता और विज्ञापन जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा: “श्री पीयूष पांडे जी अपनी रचनात्मकता के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने विज्ञापन और संचार जगत में अभूतपूर्व योगदान दिया। वर्षों तक हमारे बीच हुई बातचीत को मैं हमेशा सहेज कर रखूंगा। उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।”




