insamachar

आज की ताजा खबर

CEO of Bihar yesterday handed over the list of 243 newly elected MLAs to Governor Arif Mohammad Khan at the Raj Bhavan in Patna
चुनाव भारत

बिहार के मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने कल पटना के राजभवन में राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान को नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची सौंपी

बिहार के मुख्‍य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कल पटना के राजभवन में राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान को नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची सौंपी।

इस सूची में एनडीए के 202, महागठबंधन के 34, एआईएमआईएम, इंडियन इन्‍क्‍लूसिव पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सहित सभी नवनिर्वाचित विधायकों के नाम शामिल हैं। इस बीच निर्वाचन आयोग ने चुनाव और उपचुनाव के बाद बिहार, छह राज्‍यों और एक केंद्र शासित प्रदेश से आदर्श आचार संहिता हटा ली है।

आयोग ने इस संबंध में केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव और संबंधित राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों को पत्र लिखा है। बिहार विधानसभा चुनाव, छह राज्‍यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के आठ निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू की गई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *