insamachar

आज की ताजा खबर

Ceasefire between Israel and Hezbollah comes into effect in Lebanon
अंतर्राष्ट्रीय

लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम लागू

इजराइल और हिजबुल्‍लाह के बीच युद्धविराम का ऐतिहासिक समझौता हुआ है जो भारतीय समय के अनुसार आज सवेरे साढे सात बजे लागू हो गया है। दोनों पक्षों के बीच महीनों के भयंकर संघर्ष में हजारों लोगों की जान जाने के बाद यह समझौता हुआ है। अमरीका की मध्‍यस्‍थता में हुए इस युद्धविराम समझौते को 14 महीने से चले आ रहे युद्ध में निर्णायक मोड़ माना जा रहा है। आज सवेरे साढे दस बजे तक युद्धविराम के उल्‍लंघन का कोई समाचार नहीं हैं।

भारत ने इजराइल और लेबनान के बीच युद्ध विराम का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत ने हमेशा तनाव कम करने, संयम बरतने, बातचीत और कूटनीति का रास्‍ता अपनाने का आह्वान किया है। भारत को उम्मीद है कि इन घटनाक्रमों से व्यापक क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *