insamachar

आज की ताजा खबर

14th India-Bhutan Meeting on Border Management and Security held in Thimphu
भारत

सीमा प्रबंधन और सुरक्षा पर 14वीं भारत-भूटान बैठक थिम्पू में आयोजित हुई

सीमा प्रबंधन और सुरक्षा पर 14वीं भारत-भूटान बैठक 16-17 अक्टूबर, 2025 को थिम्पू, भूटान में आयोजित की गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार ने किया जबकि भूटानी पक्ष का नेतृत्व गृह मंत्रालय के सचिव सोनम वांग्येल ने किया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सशस्त्र सीमा बल, भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण, दूरसंचार विभाग, नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी तथा असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल थे।

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन के मुद्दों की समीक्षा की, जिसमें मोबाइल सिग्नल स्पिलओवर, एकीकृत चेकपोस्टों के लिए भविष्य की रूपरेखा, बाउंड्री पिलर का रखरखाव और सीमा पार आवाजाही शामिल है। चर्चा में भूटान पुलिस के लिए क्षमता निर्माण पर भी चर्चा हुई। दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक चर्चाओं पर संतोष व्यक्त किया और एक सुरक्षित, संरक्षित और समृद्ध सीमा क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का अपना संकल्प दोहराया।

अपनी मज़बूत मित्रता की पुष्टि करते हुए, भारत और भूटान ने पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई। साझा भूगोल, संस्कृति और लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित उनकी स्थायी साझेदारी, क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक आदर्श बनी हुई है। पिछली इस तरह की बैठक 2019 में हुई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *