जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तेरयाथ गांव के नजदीक कल शाम आतंकवादी हमले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दस लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य 33 लोग घायल हो गए। रियासी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है-
इनिशियली जो हमें रिपोर्ट्स आई वो यही है कि मिलिटेंट्स घात लगाये बैठे थे और उन्होंने उस बस के ऊपर फायर किया, जो कि शिवखोड़ी से निकली थी और टूवर्ड्स कटरा जा रही थी। उसकी वजह से जो ड्राइवर है उसका बैलेंस जो है बिगड़ा और बस खाई में चली गई। रैस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट किया जा चुका है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ आतंकवादी हमला मानवता के प्रति अपराध है और इसकी कडे शब्दों में निंदा होनी चाहिए। राष्ट्रपति ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और कहा है कि देश पीडित परिवारों के साथ मजबूती से खडा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हालात की जानकारी ली है और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा को हालात पर लगातार नजर रखने के लिए कहा है तथा घायल यात्रियों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता सुनिश्चित करने को कहा।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस हमले कि निन्दा की है। उन्होंने उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात कर घटना की जानकारी ली। अमित शाह ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की कडी निन्दा की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।