insamachar

आज की ताजा खबर

1000 new general coaches will be added to 370 trains by the end of November - Railway Board
भारत

1000 नयी सामान्य बोगियां नवंबर के अंत तक 370 ट्रेन में जोड़ी जाएंगी: रेलवे बोर्ड

रेलवे बोर्ड प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा देने के लिए नवंबर के अंत तक 370 ट्रेन में 1000 नयी सामान्य बोगियां (जनरल कोच) जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा।

बोर्ड ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कई ट्रेन में 583 सामान्य बोगियां पहले ही लगाई जा चुकी हैं। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शेष बोगियों को जोड़ने की प्रक्रिया देशभर के सभी रेल जोनों और मंडलों में चल रही है। यह इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अगले साल 2025 में होली पर त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए योजना बनाने के साथ तैयारी शुरू कर दी है।’’

रेलवे बोर्ड के अनुसार, उसने अगले दो वर्षों में 10,000 गैर-एसी बोगियां जोड़ने की योजना बनाई है जिसके बाद आठ लाख से अधिक अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी 10,000 बोगियां एलएचबी श्रेणी की हैं जो उन्नत सुरक्षा सुविधाएं और यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करती हैं।’’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *