insamachar

आज की ताजा खबर

10th International Forest Festival
भारत

मध्य प्रदेश के भोपाल में 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्‍सव आज से शुरू

मध्य प्रदेश के भोपाल में 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्‍सव आज से शुरू हो रहा है। 23 दिसंबर तक चलने वाला यह महोत्‍सव वन संपदा से जुड़े उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों और नीति निर्माताओं के बीच संवाद का एक व्यापक मंच प्रदान करेगा।

अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का उद्घाटन आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। मेले में श्रीलंका, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि इस साल वन मेला “लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण” विषय पर आधारित होगा। इसका कारण मध्य प्रदेश में लघु वनोपज प्रबंधन में महिलाओं की 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी होना है। वन मेले में करीब तीन सौ स्टॉल लगाये जा रहे हैं। मेले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। मेले में ओपीडी का संचालन होगा, जिसमें प्रतिदिन आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *