insamachar

आज की ताजा खबर

India-Australia CECA concluded in New Delhi
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए पर 11वें दौर की वार्ता नई दिल्ली में संपन्न

भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए) पर 11वें दौर की वार्ता 18-23 अगस्त 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित की गई। इससे द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने के साझा उद्देश्य को और बल मिला।

पिछले दौरों और अंतर-सत्रीय बैठकों में हुई प्रगति के आधार पर वार्ता में वस्तुओं, सेवाओं और गतिशीलता, डिजिटल व्यापार, उत्पत्ति के नियम, कानूनी और संस्थागत प्रावधान, पर्यावरण, श्रम और लिंग सहित कई क्षेत्रों को शामिल किया गया। इससे शेष प्रावधानों में अभिसरण के लिए बेहतर समझ विकसित हुई।

दोनों पक्षों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए को आगे बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि यह दोनों पक्षों के लिए सार्थक लाभ, आर्थिक अवसर और संतुलित परिणाम प्रदान करे। बातचीत में तेजी बनाए रखने और अभिसरण के लिए दोनों साझेदार वर्चुअल इंटरसेशन के माध्यम से वार्ता जारी रखेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया भविष्य की ओर देखते हुए और भविष्य के लिए तैयार ढाँचे की दिशा में काम करने की साझा महत्वाकांक्षा और आपसी समझ के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापक आर्थिक सहयोग के शीघ्र समापन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। जैसे-जैसे भारत अनेक व्यापार समझौतों के माध्यम से अपनी उपस्थिति लगातार बढ़ा रहा है, यह दौर राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और वैश्विक आकांक्षाओं के साथ आर्थिक साझेदारी को बढ़ाने की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *