insamachar

आज की ताजा खबर

Maoists
भारत

महाराष्ट्र में गढ़चिरौली-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान में 12 नक्‍सली मारे गए

महाराष्ट्र में गढ़चिरौली-छत्तीसगढ़ सीमा पर कल गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो के नक्सल विरोधी अभियान में 12 नक्‍सली मारे गए।

गढ़चिरौली के एटापल्ली खंड के वांडोली गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे पुलिस दल पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान 12 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। उन्होने यह भी बताया कि घटनास्थल से स्वचालित हथियार और गोला-बारूद भी पुलिस ने बरामद किया है।

छह घंटे तक चली इस मुठभेड़ में एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गढ़चिरौली पुलिस को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी है और कहा है कि यह कार्रवाई गढ़चिरौली जिले में नक्सल गतिविधियों पर निर्णायक प्रहार होगी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी गढ़चिरौली पुलिस को उनकी बहादुरी के लिए 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *