insamachar

आज की ताजा खबर

16 people died due to lightning and rain in Bihar
भारत मौसम

बिहार में बिजली गिरने और बारिश से 16 लोगों की मृत्‍यु

बिहार में भी लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटो में बिजली गिरने और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 16 लोगों की मृत्‍यु हुई है। मुजफ्फरपुर जिले में चार और जहानाबाद में तीन लोगों की मौत हुई है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है।

कर्मनाशा और उसकी सहायक नदियों का जलस्‍तर बढ़ने से रोहतास और कैमूर जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है। तेज बारिश से पटना, सारण, सिवान और गोपालगंज जिलों में भी जलभराव हो गया है। राज्‍य में कई स्‍थानों पर रेल तथा हवाई यातायात प्रभावित है। मौसम विभाग ने आज राज्‍य में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *