insamachar

आज की ताजा खबर

16th India-Singapore Defence Working Group
भारत

16वीं भारत-सिंगापुर रक्षा कार्य समूह की बैठक सिंगापुर में हुई

16वीं भारत-सिंगापुर रक्षा कार्य समूह की बैठक सिंगापुर में हुई। इसकी सह-अध्यक्षता संयुक्त सचिव (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग), रक्षा मंत्रालय, भारत अमिताभ प्रसाद और निदेशक, नीति कार्यालय, रक्षा मंत्रालय, सिंगापुर कर्नल डैक्सन याप ने की।

बैठक में पिछले रक्षा मंत्रियों की वार्ता और विभिन्न द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पहलों के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। इसने रक्षा संबंधी दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करने और बहुआयामी द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय सुरक्षा ढांचे के संपूर्ण क्षेत्र को शामिल करने वाली पहलों की गति को तेज़ करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया।

यह विचार-विमर्श भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रोडमैप पर नवीनतम संयुक्त वक्तव्य द्वारा निर्देशित था, जिसे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सिंगापुरी समकक्ष लॉरेंस वोंग के बीच बैठक के बाद जारी किया गया था।

दोनों पक्षों ने चल रहे रक्षा सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और सहयोग के मौजूदा क्षेत्रों, विशेष रूप से प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, उद्योग एवं प्रौद्योगिकी, समुद्री सुरक्षा और बहुराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में, को बढ़ाने के उपायों की पहचान की। सह-अध्यक्षों ने सहयोग के उभरते क्षेत्रों और वैश्विक साझा हितों से संबंधित मुद्दों की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर भी प्रकाश डाला।

वर्ष 2025 में भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, दोनों सह-अध्यक्षों ने रक्षा सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। यह बैठक भारत की एक्ट ईस्ट नीति की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण है, जिसमें सिंगापुर ने आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने तथा क्षेत्र के देशों के साथ रणनीतिक संपर्क विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बैठक के दौरान, संयुक्त सचिव ने उप-सचिव नीति बी.जी. फ्रेडरिक चू से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चांगी नौसैनिक अड्डे पर सूचना संलयन केंद्र और आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के साइबर सुरक्षा एवं सूचना उत्कृष्टता केंद्र का भी दौरा किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *