insamachar

आज की ताजा खबर

17 MPs were honoured with Sansad Ratna Awards for exemplary performance
भारत

17 सांसदों को अनुकरणीय कार्यनिष्‍पादन के लिए सांसद रत्‍न पुरस्‍कारों से सम्‍म‍ानित किया गया

17 सांसदों को कल नई दिल्‍ली में अनुकरणीय कार्यनिष्‍पादन के लिए सांसद रत्‍न पुरस्‍कारों से सम्‍म‍ानित किया गया। इनमें भारतीय जनता पार्टी के रवि किशन और दिनेश शर्मा कांग्रेस से वर्षा गायकवाड़, एनसीपी-एसपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना-यू.बी.टी से अरविन्‍द सावंत शामिल हैं। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह पुरस्‍कार इन सांसदों के विशेष योगदान का सम्‍मान है।

ये सांसद रत्‍न अवॉर्ड है, ये एक तरीके से प्राइम हमारे जो एमपीज़ का परफोर्मेंस है। उसको रिकॉग्नि‍शन किया गया, उनका अच्‍छा काम का, उसका आउटस्‍टैंडिंग परफॉरमेंस को रिकॉग्‍नाइज किया गया है। तो मैं सारा एमपीज़ को बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं, ये अवॉर्ड का वो सब हकदार हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *