insamachar

आज की ताजा खबर

GeM records 136 percent quarter-on-quarter growth over last year's Gross Merchandise Value
भारत

सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर बीजों की 170 श्रेणियां जारी

गुणवत्तापूर्ण कृषि और बागवानी बीजों को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के मिशन के तहत सरकारी ई मार्केटप्लेस (जीईएम) ने अपने पोर्टल पर बीजों की 170 श्रेणियों को नया रूप देते हुए पेश किया है। फसल के आगामी सीजन से पहले तैयार की गई किस्मों में लगभग 8,000 बीज किस्में शामिल हैं, जिन्हें देश भर में प्रसार के लिए केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक उपक्रमों के साथ ही अन्य सरकारी निकायों द्वारा खरीदा जा सकता है।

राज्य बीज निगमों और अनुसंधान निकायों सहित हितधारकों के साथ परामर्श के बाद जीईएम पोर्टल पर बीज खरीद के लिए बीज श्रेणियां का ढांचा तैयार किया गया है। भारत सरकार के मौजूदा नियम और विनियमन तथा आवश्यक पैरामीटर शामिल होने से अधिकारियों के लिए खरीद की पूरी प्रक्रिया आसान हो गई है।

नई श्रेणियों की शुरुआत पोर्टल के माध्यम से श्रेणी आधारित खरीद को बढ़ावा देने के लिए जीईएम की व्यापक रणनीति का एक हिस्सा है। दक्षता पर जोर देने के साथ, बीजों की श्रेणी आधारित खरीद का उद्देश्य निविदा प्रक्रियाओं में लगने वाले समय को कम करना, सरकारी खरीद में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना और साथ ही देश भर में विक्रेताओं की भागीदारी को बढ़ाना है।

जीईएम की डिप्टी सीईओ रोली खरे ने कहा, “इन नई बीज श्रेणियों का लाभ उठाने और सरकारी निविदाओं में स्वतंत्र रूप से भाग लेने की प्रक्रिया के तहत हम विक्रेताओं को अपने प्रस्ताव भेजने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम बीज निगमों और राज्य निकायों को भी गुणवत्ता वाले बीजों की लागत प्रभावी खरीद के लिए इन नई श्रेणियों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *