insamachar

आज की ताजा खबर

Unnao road accident
भारत

उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर एक दुग्‍ध टैंकर के डबल डेकर बस से टकराने से 18 लोगों की मृत्‍यु और 19 घायल

उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले में बांगरमऊ के निकट आज सुबह लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर एक दुग्‍ध टैंकर के डबल डेकर बस से टकराने से 18 लोगों की मृत्‍यु हो गई 19 घायल हो गए। यह बस बिहार के सीतामढी से दिल्‍ली आ रही थी।

टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि बस काफी क्षतिग्रस्‍त हो गई और लोग बस से बाहर जा गिरे। पुलिस और अन्‍य आपातकालीन कर्मी पीडितों को वहां से निकालने के लिए घटनास्‍थल पर पहुंचे और घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया। जिला प्रशासन ने हेल्‍प लाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं-0 5 1 5- 2 9 7 0 7 6 7, 9 6 5 1 4 3 2 7 0 3, 9 4 5 4 4 1 7 4 4 7, 8 8 8 7 7 1 3 6 1 7 और 8 0 8 1 2 1 1 2 8 9

उन्‍नाव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्‍पताल में किया जा रहा है जबकि पांच घायल यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।

घायलों का उपचार जिला अस्‍पताल में चल रहा है। पांच घायलों को रेफर किया जा रहा है लखनऊ बेहतर उपचार के लिए और सभी बचाव कार्य किए जा रहे हैं। जो मृतक हैं और घायल हैं उनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है। उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। नंबर भी जारी कर दिए गए हैं जिस पर वह फोन करके सूचना प्राप्‍त कर सकते हैं।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सडक दुर्घटना में मरने वालों के प्रति दुख व्‍यक्‍त किया है। राष्‍ट्रपति मुर्मु ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि वे इस खबर से बेहद दुखी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्‍थानीय प्रशासन राज्‍य सरकार की निगरानी में पीडितों की हरसंभव सहायता कर रहा है। श्री मोदी ने प्रत्‍येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये देने की घोषणा की है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी दुर्घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने घायलों के उचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *