insamachar

आज की ताजा खबर

NFDC announces special animation workshop at the 18th Mumbai International Film Festival (MIFF)
भारत

18वां मुंबई अंतर्राष्‍ट्रीय फ़िल्म समारोह आज से शुरू

18वां मुंबई अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह आज से शुरू हो रहा है। इस वर्ष के समारोह में पहली बार, वृत्‍तचित्र फिल्‍म बाजार की शुरूआत की जा रही है। इससे व्यक्तिगत फिल्‍म निर्माताओं को अपनी फिल्‍मों का खरीदार, प्रायोजक और सहयोगी ढूंढने के लिए बाजार उपलब्ध हो सकेगा। समारोह में जाने-माने फिल्म निर्माता निर्धारित विषय पर 25 से अधिक सत्रों में भाग लेंगे।

बहुप्रतीष्ठित 18वें मुम्‍बई अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का उद्घाटन आज नेशनल ज्‍योग्राफी की डॉक्‍यूमेंट्री बिलियनमॉली- एंड ऑटर लव स्‍टोरी से होगा उद्घाटन फिल्‍म मुम्‍बई सहित दिल्‍ली, कोलकाता, चेन्‍नई तथा पुणे में एक साथ दिखाई जाएगी। इस वर्ष प्रतियोगिता खंडों के लिए रिकॉर्ड संख्‍या में एक हजार 18 प्रविष्ठियां फिल्‍में प्रस्तुत की गईं। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्गों के लिए प्रतिष्ठित फिल्म विशेषज्ञों की 3 चयन समितियों द्वारा 118 फिल्मों का चयन किया गया है। इस वर्ष एमआईएफएफ में 59 देशों की 61 भाषाओं में 314 फिल्में 8 विश्व प्रीमियर, 5 अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 18 एशिया प्रीमियर और 21 भारत प्रीमियर होंगे।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन दो वर्ष में होता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *