insamachar

आज की ताजा खबर

18th Pravasi Bharatiya Divas convention begins today in Bhubaneswar, Odisha
भारत

18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आज से ओडिशा के भुवनेश्वर में शुरू

18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन आज भुवनेश्‍वर में शुरू हो रहा है। 75 देशों से लगभग छह हजार भारतवंशी सम्‍मेलन के लिए स्‍वदेश आ रहे हैं। ओडिशा सरकार अनिवासी भारतीयों के समक्ष राज्‍य की समृद्ध संस्‍कृति और विरासत की झलक प्रस्‍तुत करेगी। सम्‍मेलन का शुभांरभ युवा प्रवासी भारतीय दिवस से होगा। राज्य सरकार ने युवा कार्य और खेलकूद मंत्रालय के सहयोग से इसका आयोजन किया है। केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, पवित्रा मार्गेरिटा, मनसुख मांडविया और रक्षा निखिल खाडसे से तथा ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण मांझी आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन में शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और इसमें कई तरह की गतिविधियां शामिल होगी, जो भारत के विकास और वैश्विक स्तर पर इसकी पहचान बनाने में प्रवासी भारतीयों के योगदान को उजागर करेगी। सम्मेलन की एक खास बात त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति क्रिस्‍टीन कार्ला कैंगलू की मौजूदगी है जो इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर वर्चुअल रूप से भाग लेगी। सम्मेलन का आयोजन विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान थीम पर किया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को समापन सत्र में शामिल होगी। राष्ट्रपति विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय प्रवासियों की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान भी प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भारतवं‍शियों के लिए विशेष पर्यटक रेलगाडी- प्रवासी भारतीय एक्‍सप्रेस को वर्चुअली रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री सम्‍मेलन स्‍थल पर चार प्रदर्शनियों का भी शुभारंभ करेंगे। सम्‍मेलन में पांच विषयों पर पूर्ण सत्रों का भी आयोजन होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *