insamachar

आज की ताजा खबर

20 killed in Rajasthan bus
भारत मुख्य समाचार

राजस्थान बस हादसे में 20 लोगों की मौत; राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया

राजस्थान में जैसलमेर के पास कल एक एसी स्लीपर बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। यह घटना जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। पोकरण के विधायक प्रताप पुरी ने मीडिया को घटना की जानकारी दी ।

इसमें 19 तो बस के अन्‍दर ही उनकी अकाल मृत्‍यु हुई है और एक तो जोधपुर जाते समय रास्‍ते में हुई है। बड़ा दुखद और हृदय विदारक है, पूरा प्रदेश और पूरा देश व्‍यथ‍ित है इसको ले कर के। सीएम साहब बहुत व्‍यथित थे और तुरंत ही संभावि‍त डेढ या दो घंटे में सीएम साहब सब काम छोड़ करके तुरंत यहां पहुंच गए।

दुर्घटना के समय बस में 50 से ज़्यादा लोग सवार थे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कल शाम दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बाद में जोधपुर अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *