insamachar

आज की ताजा खबर

landslides in Darjeeling
भारत मुख्य समाचार

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में लगातार बारिश और भूस्खलन से 20 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में दार्जीलिंग में, लगातार वर्षा और भूस्खलन से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वर्षा के कारण मिरिक, कुर्सियांग, रांगभांग और पुल बाज़ार पर सबसे अधिक असर पड़ा है। कालिम्‍पोंग पर्वतीय ज़िले में और अन्य हिस्सों में वर्षा और भूस्खलन से भारी नुक़सान हुआ है।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पहाड में कल शाम से हो रहे मूसलाधार वर्षा से व्यापक स्तर पर जान माल तथा सडक व पुल को क्षति पहूँचा है। दार्जिलिंग जिले के पहाडी क्षेत्रों में 20 से अधिक लोगों की जानें गई है, वहीं कुछ मवेशी के भी भूस्खलन में दब कर मृत्यु होने की खबर है। कई स्थानों पर भूस्खलन से कई घर नष्ट हुए हैं। सिक्किम की जीवन रेखा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10, कई स्थानों पर तिस्ता नदी के जल में डूबने से अवरूद्ध है, जिससे राजमार्ग पूर्ण रूप से बन्द है। सिलीगुड़ी मिरिक को जोडनेवाला एक मात्र दुधिया पुल टुटने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है। जिला प्रशासन व स्थानीय निकायों द्वारा राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप-राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राष्ट्रपति मुर्मु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि दार्जिलिंग में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण हुई मौत दुखद है। उन्होंने शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उप-राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना भी की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेज़ वर्षा और भू-स्खलन को देखते हुए दार्जीलिंग और आसपास के इलाक़ों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *