छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज नौ महिलाओं समेत 22 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन पर कुल 40 लाख 50 हजार रुपए का इनाम था। माओवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष समर्पण किया।
सभी माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत पचास-पचास हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। इसके अलावा इन्हें अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।