पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने रविवार को यह जानकारी दी। राजधानी क्वेटा समेत बलूचिस्तान प्रांत के कई जिलों में भारी बारिश और तूफान के कारण शनिवार को अचानक बाढ़ का सामना करना पड़ा। कई शहरों में भी बाढ़ की स्थिति रही। विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के कारण अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। ये मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं।’’ मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि क्वेटा घाटी में शनिवार को भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि हुई।
Tagged:Heavy RainPakistan