insamachar

आज की ताजा खबर

22 people died due to heavy rain in Balochistan, Pakistan
अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भारी बारिश के कारण 22 लोगो की मौत

पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने रविवार को यह जानकारी दी। राजधानी क्वेटा समेत बलूचिस्तान प्रांत के कई जिलों में भारी बारिश और तूफान के कारण शनिवार को अचानक बाढ़ का सामना करना पड़ा। कई शहरों में भी बाढ़ की स्थिति रही। विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के कारण अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। ये मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं।’’ मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि क्वेटा घाटी में शनिवार को भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि हुई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *