तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत 70 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि 70 से अधिक लोगों का इलाज जारी है। पीडितों को कल्लाकुरिची, सलेम और पुद्दुचेरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है और पुलिस उपाधिक्षक सहित दस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो सौ लीटर जहरीली शराब जब्त कर जांच के लिए भेज दी गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने बताया कि शराब में अधिक मात्रा में मिथेनोल होने के कारण यह मौते हुईं। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सरकार इस अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ कडी कारवाई करेगी।