insamachar

आज की ताजा खबर

NISAR launch from Sriharikota on July 30 will enhance ISRO's international cooperation Dr. Jitendra Singh
भारत

नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार – निसार के कल होने वाले प्रक्षेपण के लिए साढ़े 27 घंटे की उलटी गिनती शुरू

नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार – निसार के कल होने वाले प्रक्षेपण के लिए साढ़े 27 घंटे की उलटी गिनती शुरू हो गई है। नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार यानी निसार को कल आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम पांच बजकर चालीस मिनट पर प्रक्षेपित किया जाएगा। यह जीएसएलवी – एफ 16 के माध्‍यम से अंतरिक्ष की तरफ रवाना होगा। ऐसा पहली बार है, जब किसी उपग्रह को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने के लिए जीएसएलवी रॉकेट का उपयोग किया जा रहा है। निसार मिशन विविध अंतरिक्ष मिशनों में सहायता प्रदान करने में इसरो की बढ़ती तकनीकी दक्षता को प्रदर्शित करता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *