मैक्सिको के सिनालोआ राज्य में हुई हिंसा से 30 नागरिकों की मृत्यु हो गई है। रक्षा मंत्री लुइस क्रेसेन्सियो सैंडोवल ने कहा है कि सरकार हिंसा पर नियंत्रण के लिए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा रही है।
उन्होंने कहा कि हिंसा में दो सैनिकों की भी मृत्यु हुई है। राज्य में 9 सितंबर से शुरू हुई हिंसा के बाद 30 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले समूहों के बीच झड़पों के बाद हिंसा भड़क उठी थी।