insamachar

आज की ताजा खबर

30th meeting of the Working Mechanism for Consultation and Coordination on India-China Border Affairs was held yesterday in New Delhi
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्‍वय के लिए कार्यतंत्र की 30वीं बैठक कल नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न हुई

भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्‍वय के लिए कार्यतंत्र की 30वीं बैठक कल नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया मामलो के संयुक्‍त सचिव गौरांग लाल दास ने भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्‍व किया और चीन के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय में सीमा और महासागर विभाग के महानिदेशक होंग लियांग ने किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कज़ाख़स्‍तान के असताना और लाओस के वियनतियाने में हाल में हुई इस बैठकों में दोनों विदेश मंत्रियों ने वास्‍तविक नियंत्रण रेखा की मौजूदा स्थिति और अन्‍य बकाया मुद्दों के शीघ्र समाधान खोजने की समीक्षा की। मंत्रालय ने कहा कि शान्ति और स्थिरता की बहाली और वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के प्रति सम्‍मान, आपसी संबंधों में सामान्‍य स्थिति की बहाली का आवश्‍यक आधार है। दोनों पक्ष आपसी समझौतों, प्रोटोकॉल और समवर्ती क्षेत्रों में संयुक्‍त रूप से शान्ति बनाये रखने पर सहमत हुए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *