पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में तेज बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम 35 लोगों की मृत्यु हो गई और ढाई सौ लोग घायल हो गये। इस आपदा के कारण पाकिस्तान के सीमावर्ती प्रांत के आस-पास के क्षेत्र और जलालाबाद की प्रांतीय राजधानी सुख रोड जिला प्रभावित हुआ है। हताहतों की संख्या बढने की आशंका है। नंगरहार के पास स्थित कुनार प्रांत में इसी तरह की प्राकृतिक आपदा में पांच लोगों की मृत्यु हुई है।





