insamachar

आज की ताजा खबर

37 people killed, 74 missing due to rain and landslides in southern Brazil
अंतर्राष्ट्रीय

दक्षिणी ब्राजील में बारिश और भूस्खलन से 37 लोगों की मौत, 74 लोग लापता

ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में हुई भीषण बारिश के कारण 37 लोग मारे गये हैं और 74 लोग लापता हैं। अब तक की सबसे विनाशकारी बाढ़ ने शहरों को बर्बाद कर दिया है। पिछले 80 वर्षों की सबसे विनाशकारी बाढ़ के कारण 23 हजार से अधिक लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ा है। पिछले वर्ष जुलाई, सितंबर और नवंबर महीने में आई बाढ़ में कुल 75 लोग मारे गये थे।

मौजूदा बाढ़ एक वर्ष में इस तरह की चौथी प्राकृतिक आपदा है। पिछले 150 वर्षों के रिकॉर्ड के अनुसार कुछ शहरों में जल स्तर सबसे उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है। बृहस्‍पतिवार को बेंटो गोंकाल्वेस और कोटिपोरा के बीच स्थित जल विद्युत संयंत्र का बांध आंशिक रूप से ध्‍वस्‍त हो गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *