insamachar

आज की ताजा खबर

3rd Joint Defence Cooperation Committee meeting between India and Kenya held
Defence News अंतर्राष्ट्रीय

भारत और केन्या के बीच तीसरी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित हुई

भारत और केन्या के बीच संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की तीसरी बैठक 3 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित की गई। दोनों देशों ने सैन्य सहयोग, प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग और अनुसंधान व विकास आदि जैसे क्षेत्रों में रक्षा सहयोग को लेकर व्यापक संभावनाओं पर चर्चा की।

इसके अलावा केन्याई प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में भारतीय रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। साथ ही, यह प्रतिनिधिमंडल पुणे भी जाएगा, जहां वह रक्षा उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के साथ उनकी क्षमताओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेगा।

भारत के केन्या के साथ दीर्घकालिक, मैत्रीपूर्ण और घनिष्ठ संबंध हैं। जुलाई, 2016 में रक्षा सहयोग पर हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) ने आपसी लाभ के लिए रक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता के लिए एक कानूनी ढांचा प्रदान किया है।

जेडीसीसी रक्षा सहयोग के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के संबंध में प्रभावी रोडमैप तैयार करने के लिए एक आदर्श मंच है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद ने किया। वहीं, केन्याई पक्ष की ओर से यह भूमिका मेजर जनरल डेविड किपकेम्बोई केटर ने निभाई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *