insamachar

आज की ताजा खबर

43 people died and 27 children went missing in flash floods in Texas, USA
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के टेक्‍सास में अचानक आई बाढ़ में 43 लोगों की मृत्‍यु और 27 बच्‍चे लापता

अमरीका में टेक्‍सास में अचानक आई बाढ़ में 43 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 27 बच्चे लापता हैं। मृतकों में 15 बच्‍चे शामिल हैं। शुक्रवार को तड़के ग्वैडल्यूप नदी का जलस्तर एक घंटे के भीतर 26 फीट से अधिक बढ़ गया। मौसम विभाग ने लगातार जारी वर्षा के कारण फिर से बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ में लोगों, विशेष रूप से बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ में लोगों, विशेष रूप से बच्चों की जान जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। अमेरिकी सरकार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *