insamachar

आज की ताजा खबर

58 Pakistani soldiers killed, many injured in Afghan retaliatory attack
अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान के जवाबी हमले में पाकिस्तान के 58 सैनिकों की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता ज़ुबिहुल्ला मुजाहिद ने कहा है कि पाकिस्तान के हवाई हमले की जवाबी कार्रवाई में, तालिबान ने पाकिस्तान से लगी डूरंड रेखा के पास बेहरमपुर ज़िले में कम से कम 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है और 25 से अधिक घायल हैं। उन्होंने आगाह किया है कि पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

प्रवक्ता ने राजधानी काबुल में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में आईएसआईएस के आतंकी छिपे हुए हैं और पाकिस्तान उन्हें तुरंत बाहर निकाले। प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान को अपने हवाई और ज़मीनी सीमा की रक्षा का अधिकार है और इसका उल्लंघन करने वाले को सख़्त परिणाम भुगतने होंगे। 

ज़ुबिहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तानी बलों ने पाकिस्तान की 25 चौकियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और अफगानिस्तान सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *