insamachar

आज की ताजा खबर

58 people died in rain-related incidents in Bihar and 22 in Uttar Pradesh
भारत मौसम

बिहार में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 58 और उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत

मौसम में आए अचानक बदलाव से कल उत्‍तर भारत के कई स्‍थानों पर बडे़ पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है। बिहार में बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं में 58 लोगों की मृत्‍यु के समाचार हैं। तेज हवाओं बारिश और व्रजपात की घटनाओं ने जान माल की हानि के साथ-साथ फसलों और संपत्ति को व्‍यापक नुकसान पहुंचाया है। 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार की आंधी में कई स्‍थानों पर घरों के छप्‍पर उड़ गए। तेज आंधी के कारण बक्सर और भोजपुर में गंगा नदी पर पीपा पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भारी बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल और आम तथा लीची की बागवानी फसलों को भी व्‍यापक नुकसान पहुंचा है। आंधी के कारण ट्रेनों का परिचालन पर भी असर देखा गया। कृषि विभाग ने अधिकारियों को फसल क्षति का आकलन करने के निर्देश दिएं हैं।

उधर, उत्‍तर प्रदेश में कल खराब मौसम से जुड़ी दुर्घटनाओं में एक महिला सहित 22 लोगों की मृत्‍यु हो गई। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों से राज्‍य में हुई मूसलाधार बारिश और तूफान के कारण जानमाल के नुकसान का शीघ्रता से सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने निर्देश दिए कि सर्वेक्षण रिपोर्ट संबधित विभाग को प्रस्तुत की जानी चाहिए ताकि राहत राशि 24 घंटे के भीतर सीधे किसानों के खाते में भेजी जा सके। राहत आयुक्त के कार्यालय के अनुसार 13 लोगों की मौत बिजली गिरने के कारण हुई जबकि शेष लोगों की मृत्यु दीवार गिरने या छत गिरने के कारण हुई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *