जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से छह हजार पांच सौ 37 श्रद्धालुओं का 5वां दल अमरनाथ दर्शन के लिए रवाना हुआ। ये श्रद्धालु आज सुबह दौ सौ 61 के समूह में आधार शिविर से रवाना हुए।
तीर्थयात्रियों ने बालतरोल,पहलगाम, जालनवाडी के साथ-साथ हेलीकॉप्टरों के माध्यम से भी पवित्र गुफा तक यात्रा की है। इस बीच यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। और अधिक से अधिक यात्री प्रतिदिन श्री अमरनाथ जी गुफा में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कश्मीर घाटी में प्रवेश कर रहे हैं।