insamachar

आज की ताजा खबर

5th group of 6537 pilgrims left for Amarnath Darshan
भारत

छह हजार पांच सौ 37 श्रद्धालुओं का 5वां दल अमरनाथ दर्शन के लिए रवाना हुआ

जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से छह हजार पांच सौ 37 श्रद्धालुओं का 5वां दल अमरनाथ दर्शन के लिए रवाना हुआ। ये श्रद्धालु आज सुबह दौ सौ 61 के समूह में आधार शिविर से रवाना हुए।

तीर्थयात्रियों ने बालतरोल,पहलगाम, जालनवाडी के साथ-साथ हेलीकॉप्टरों के माध्यम से भी पवित्र गुफा तक यात्रा की है। इस बीच यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। और अधिक से अधिक यात्री प्रतिदिन श्री अमरनाथ जी गुफा में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कश्मीर घाटी में प्रवेश कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *