insamachar

आज की ताजा खबर

60.40% voter turnout recorded till 3 pm in the last phase of Bihar Assembly elections
चुनाव भारत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 5 बजे तक 67.14% मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में बीस जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। तीन करोड़ सत्‍तर लाख से अधिक मतदाता 136 महिलाओं सहित एक हजार तीन सौ दो उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे शुरू मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। सात निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने मतदान के सुचारू संचालन के लिए विशेष प्रबंध किये हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक संख्‍या में वोट डालने की अपील की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं से मतदान कर दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। दोनों चरणों के वोटों की गिनती 14 नवम्‍बर को होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *